Search

दिल्ली विस चुनाव : केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने नयी दिल्ली सीट से नामांकन भरा...आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला

केजरीवाल ने भी प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को जूते पहनाये जाने पर उन पर निशाना साधा है. कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों को खरीदना चाहती है. NewDelhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज बुधवार को  आम आदमी पार्टी के संयोजक और  पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ सुनीता केजरीवाल सहित कई महिला समर्थक भी मौजूद रहीं. उधर केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने से पूर्व प्रवेश वर्मा ने अपने समर्थकों के साथ यात्रा निकाली.

केजरीवाल ने हनुमान मंदिर-वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की

केजरीवाल द्वारा पर्चा दाखिल किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया. दिल्ली की माताओं-बहनों के साथ अरविंद केजरीवाल ने नयी दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. हम माताओं-बहनों को लेकर पहले भी काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. भाजपा वाले आम आदमी पार्टी और हमारे नेताओं को ख़िलाफ़ कितनी भी साज़िश रच लें लेकिन दिल्ली वाले फिर से केजरीवाल जी को लाने जा रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल ने सुनीता केजरीवाल और महिला समर्थकों के साथ नामांकन से पूर्व पदयात्रा की. नॉट प्लेस के हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रवेश  वर्मा ने मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाये, भगवान के दर्शन किये

प्रवेश वर्मा ने भी नामांकन दाखिल करने से पूर्व मंदिर पहुंचकर त्रिशूल-गदा उठाये, भगवान के दर्शन किये. दिलचस्प बात यह कि यहां उन्होंने अपने हाथों से महिलाओं को जूते पहनाये. इस क्रम में प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर हल्ला बोला. केजरीवाल पर ईडी को केस चलाने की अनुमति मिलने पर कहा, उन्होंने जो पाप किये हैं, दिल्ली वालों को लूटा है, दिल्ली वालों के सपने बेचे हैं. लोगों का खून चूसकर शीश महल बना लिया. एक भी काम नहीं किया. दिल्ली को बर्बाद कर दिया. आज दिल्ली में इतना प्रदूषण है. सांस नहीं ले पाते हैं. यमुना मैया मैली हैं तो उनके पापों की सजा तो मिलेगी.

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के चुनाव हारने की भविष्यवाणी की

प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के चुनाव हारने की भविष्यवाणी की. कहा कि वह चुनाव हार रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को लग रहा है कि नयी दिल्ली से उनकी पार्टी हार रही है. उनके पाप का भांडा फूट चुका है. इसलिए बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. उधर अरविंद केजरीवाल ने भी प्रवेश वर्मा द्वारा महिलाओं को जूते पहनाये जाने पर उन पर निशाना साधा है. कहा कि भाजपा दिल्ली के लोगों को खरीदना चाहती है. दिल्ली के लोगों का अपमान किया जा रहा है. भाजपा को लगता है कि जूते बांटने से वो दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी... हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 
Follow us on WhatsApp